सलमान के ‘Yentamma’ गाने पर साउथ कल्चर का मजाक उड़ाने का आरोप लगा

सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में लगे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का लुंगी सॉन्ग यानी ‘येंतम्मा’ रिलीज हुआ है।
सोशल मीडिया पर ये गाना जमकर धूम मचा रहा है। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इस गाने पर आपत्ति जताई है।
शिवरामकृष्णन ने ट्वीट किया, “ये काफी मजाक उड़ाने वाला और साउथ इंडियन कल्चर का अपमान करने वाला है। ये लुंगी नहीं है, ये धोती है। एक क्लासिकल पहनावा है, जिसको इस गाने में बेहद बेहूदा और खराब तरीके से पेश किया गया है।”
यूट्यूब पर ‘येंतम्मा’ ने मचाया धमाल
पांच दिन पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ‘येंतम्मा’ सॉन्ग रिलीज किया गया है। आलम ये है कि ये गाना फैंस की जुबान पर आसानी से बना हुआ है। अब तक सलमान खान के (Salman Khan) ‘येंतम्मा’ गाने पर हिंदी बेल्ट में यूट्यूब पर 32 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। जबकि 786 K लोगों ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के इस गाने को लाइक किया है।
ये भी पढ़ें: नहाने के लिए नहीं मिली जगह तो मेट्रो में उतारे कपड़े, वीडियो वायरल