
PM Modi Saharnpur Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर से चुनावी हुंकार भरने पहुंचे हैं. वहीं सहारनपुर में आयोजित इस जनसभा के मंच पर प्रदेश सीएम योगी समेत कई नेता मौजूद हैं.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी शनिवार सुबर 11 बजकर 30 मिनट पर हेलीकॉप्टर से सहारनपुर पहुंचे. जहां से वह जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद हैं.
पूरे विश्व में देश का डंका बज रहा है- पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी मंच पर जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने हुए कहा कि दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है. हमारा स्थान मां शक्ति का स्थान है. इंडी अलायन्स के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है क्या. जिन जिन लोगों ने शक्ति को खत्म करने का काम किया है, वह इतिहास में दर्ज है. याद कीजिए 2014 के वो दिन, इस समय देश घोर संकट के दौर से गुजर रहा था. मैंने उस समय गारंटी दी थी की देश झुकने नहीं दूंगा.
हर स्थिति को बदलूंगा. निराशा को आशा और आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी. याद किजिए तब हमारा भारत 11वें नंबर की ताकत था. अब मोदी ने 5वें नम्बर की ताकत बना दिया है. आज भारत की तस्वीर विकसित देश की बना दी है. पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा है
मंच पर पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच चुके हैं. जिसके बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े राजनीति दल भाजपा का स्थापना दिवस है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं. हमारे लिए संगठन ही सेवा है. कोरोना काल में बीजेपी ने लोगों को बचाने का कार्य किया था. आज कार्यकर्ता मोदी जी के विजन को उतारने का काम हो रहा. सहारनपुर से ही शुरूआत होती है. हमनें बदलते भारत को देखा हैं. आज भारत वर्ल्ड क्लास इंफास्ट्राकचर के लिए जाना जा रहा है.
अबकी बार 400 पार- प्रदीप चौधरी
कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने मंच से कहा कि पहली सरकार सिर्फ वायदे करती थी. भाजपा सरकार काम कर रही है. कानून व्यवस्था सुधरी है. पलायन से लोग दुखी थे. महिलाएं परेशान थी. मोदी जी ने देश को तरक्की की नई राह दिखाई. कोई भी भेदभाव नहीं किया. बिना जाति, भेदभाव के काम किया है. गठबंधन अबकी बार 400 पार.
ये भी पढ़ें- Election 2024: आज PM मोदी UP-राजस्थान में भरेंगे चुनावी हुंकार, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप