Chattisgarh: बच्चा चोरी के शक में हुई साधुओं की बेरहमी से हूई पिटाई, पुलिस ने संभाला मोर्चा

छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आईल है, जहां बच्चा चोरी के शक में साधुओं की बेरहम तरीके से पिटाई कर दी गई। खबर तो ये भी है जैसे इस मामले को शांत कराने पुलिस मौके पर पहुंची लोगों के हुजूम ने उन पर भी हमला कर दिया। फिलहाल मिली जानकारी के हिसाब से बड़ी ही मशक्कत के बाद पुलिस महकमें ने दोनों साधुओं ने प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया है।
क्या है पूरे फसाद की जड़
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं की बेरहमी से पिटाई।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 6, 2022
– विसर्जन के दौरान हुई ये घटना।
– पुलिस की मौजूदगी में हुई थी पिटाई।
– राजस्थान के रहने वाले थे साधू। pic.twitter.com/dowqzMOvS8
बता दें कि कुछ दिन पहले दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक बच्चा चोर गिरोह गांव वालों के हत्थे चढ़ा था। इसके बाद से पैरेंट्स को अपने बच्चों को लेकर चिंता सताने लगी है। दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में दशहरा पर्व के दौरान बच्चा चोरी के शक में भिक्षा मांगने वाले 3 साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
साधुओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया है। साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर धुंए की तरह वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने किस बेरहमी से साधुओं को घेर रखा है और उनको लात-घूंसे और हाथों से जमकर पिटाई कर रहे हैं।