
S Jaishankar reply : विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। एस जयशंकर ने चैथम हाउस थिंक टैंक में कई मुद्दों पर बात की। पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर पर सवाल किया। इसी पर ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया। एस जयशंकर ने सवाल जवाब देते हुए कहा कि अच्छे मतदान प्रतिशत के साथ वोटिंग कराना तीसरा कदम था। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी चौथा कदम होगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि हमने कश्मीर समस्या काफी हद तक सुलझा ली है। इस दिशा में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना पहला कदम था। इसके बाद कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। पाकिस्तान अवैध रूप से कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा जमाकर बैठा है, वह हिस्सा वापस आ जाए तो कश्मीर की समस्या पूरी तरह से सुलझ जाएगी।
पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल
पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि मैं लेखक और पत्रकार हूं और मैं आपको थोड़ा सा नर्वस करना चाहता हूं। भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिस वजह से वे प्रोटेस्ट कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में शांति लाने की बात करते हैं तो क्या नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती का इस्तेमाल कर कश्मीर मुद्दे को सुलझा सकते हैं?
यह भी पढ़ें : औरंगजेब के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे ने जताई आपत्ति, कहा- विधानसभा से हमेशा के लिए हों निलंबित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप