Bihar : खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक में लगी आग, दो लोगों की झुलसकर मौत

Road Accident in Nalanda

Road Accident in Nalanda

Share

Road Accident in Nalanda : नालंदा जिले के वेना थाना इलाके के पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़े हाइवा में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक में फंसे खलासी समेत दो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतकों में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मलूकाबिगहा निवासी कृष्ण यादव का पुत्र रोहित कुमार (19) और जंगलबेलदारी बीघा निवासी लखन यादव का पुत्र वीरेंद्र कुमार (19) है। जख्मी चालक गिरियक थाना क्षेत्र के कई बीघा निवासी बिंदेश्वर प्रसाद का पुत्र ब्रजेश यादव है।

परिजनों ने बताया कि ये लोग ट्रक से नवादा से बख्तियारपुर जा रहे थे। चालक की बहन के घर तिलक समारोह था. इसी दौरान वीरेंद्र को भी साथ चलने को कहा था। एक ही जगह काम करने के कारण तीनों ट्रक पर सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़े हाइवा में ट्रक की टक्कर हो गई । जिससे ट्रक में आग लग गई और ट्रक के अंदर फंसे खलासी और वीरेंद्र की जलकर मौत हो गई।

वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक झुलसकर दो लोगों की मौत हो चुकी थी. दोनों मृतक नवादा जिले के रहने वाले हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्ट : आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड अटैक… कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप