Bihar : दरभंगा में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन की मौत

Road accident in Darbhanga
Share

Road accident in Darbhanga : दरभंगा में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है. इसमें दो बाइक के बीच टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई है। यह घटना बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा स्थित मलिया टोला पर हुई, जहां दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

मलिया चौक के पास की घटना

हादसा दरभंगा के बेनीपुर से बिरौल जाने वाली मुख्य सड़क SH 56 पर मलिया चौक के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक तीसरा व्यक्ति अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जान नहीं बचा सका। मृतकों में से एक बिरौल और एक कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, जिनकी पहचान अभी हुई है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

घायल की स्थिति गंभीर

हादसे की जानकारी मिलते ही बहेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, घायल युवक का इलाज चल रहा है, और डॉक्टर उसकी स्थिति को गंभीर बता रहे हैं। हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए लोगों को समझाने की कोशिश की.

परिजनों से संपर्क में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान की गई है, और उनके घरवालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना दिया है. हादसे के कारण सड़क पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा, जिससे वहाँ से गुजरने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुलिस अब अन्य मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : UP : तेज रफ्तार बस ने तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप