Biharराज्य

Bihar: सवारियों से भरे ऑटो में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो बहनों की मौत

Road accident in Banka: बांका के इंग्लिशमोड़-बांका मुख्य मार्ग में कुंडा पुल के समीप गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने यात्री से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक दो बहनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतका बांका एकसिंघा गांव के सत्यनारायण मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी (22 वर्ष) एवं श्वेता कुमारी (20 वर्ष) थीं।

Road accident in Banka: घायलों का किया जा रहा अस्पताल

घटना में घायल हुए भारतीकित्ता गांव के छोटू मंडल, ऑटो चालक एकसिंघा गांव के निरंजन यादव, सत्यनारायण मंडल, घनश्याम मंडल, अनुराधा कुमारी(15), रूबा कुमारी (15), साजो कुमारी(13) व अंशु कुमारी (11) एवं मौसम कुमारी(14) का रेफरल अस्पताल में डा. राय बहादुर एवं डा. नवल किशोर साह ने प्राथमिक उपचार किया।

गंभीर स्थिति देखते हुए दो को किया रेफर

चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए जख्मी छोटू मंडल एवं घनश्याम मंडल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। गुड़िया कुमारी एवं श्वेता कुमारी को चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, दारोगा ज्योति रानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया।

श्राद्ध कर्म कर लौट रहे थे

जख्मी सत्यनारायण मंडल ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो गया था। वह श्राद्धकर्म कर ऑटो से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुल्तानगंज गंगा स्नान करने गए थे। वहां से घर लौटने के क्रम में कुंडा पुल के एक धान गोदाम के समीप इंग्लिशमोड़ चौक की ओर तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर दी।

स्थानीय लोगों ने की मदद

ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो मुख्य सड़क पर ही पलट गया। जिसमें गुडिया कुमारी एवं श्वेता कुमारी की मौत हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को ऑटो से बाहर निकला। आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर धुनाई कर दी। सभी जख्मियों को एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।

भाग गया ट्रैक्टर चालक

इसी बीच ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर कठैल गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर एवं ऑटो को जब्त कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। स्वजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: 12 साइबर ठग गिरफ्तार, 22 आईफोन बरामद

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button