
Resign : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी को सौंपा है। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने इस मौके पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
सुखबीर सिंह बादल 2008 से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष थे, और 16 साल 2 महीने तक इस पद पर रहने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। इससे पहले उनके पिता, प्रकाश सिंह बादल 12 साल तक इस पद पर रहे थे। अब पार्टी के लिए उनका इस्तीफा एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर जब प्रदेश में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री और पार्टी के प्रवक्ता दलजीत एस चीमा ने यह भी बताया कि शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने 18 नवंबर को चंडीगढ़ में एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर चर्चा की जाएगी और भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। पार्टी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव 14 दिसंबर को होने हैं, जब वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा।
यह भी पढ़ें : शहीदों के सपने साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करें युवा : CM मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप