
अहम बातें एक नजर में :
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला जनसुनवाई के दौरान हुआ.
- आरोपी 41 वर्षीय राजकोट निवासी है.
- वह जेल में बंद अपने परिचित को छुड़ाने की अर्जी लेकर आया था.
- आरोपी ने सीएम का हाथ पकड़कर खींचा, धक्का-मुक्की में सिर मेज से टकराया.
- मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
- डॉक्टरों ने बताया कि सीएम की हालत स्थिर है, हल्का सदमा लगा है.
- बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा – “पत्थर या थप्पड़ की बात अफवाह है.”
- सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल खड़े हुए, जांच जारी है.
- रेखा गुप्ता ने कहा – जनसुनवाई और रोजमर्रा का काम नहीं रुकेंगे.
CM Rekha Gupta Attack : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले ने राजधानी की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब सीएम अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं. इसी दौरान एक शख्स ने अचानक उन पर हमला करने की कोशिश की.
आरोपी राजकोट का निवासी
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 41 साल है. बताया जा रहा है कि उसके किसी परिचित को जेल से छुड़ाने की अर्जी लेकर वह मुख्यमंत्री के पास आया था. बातचीत के दौरान अचानक उसने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की. इसी बीच धक्का-मुक्की हुई और सीएम का सिर मेज के कोने से टकरा गया.
सचदेवा ने दिया बयान
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना का पूरा ब्योरा देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उस समय जनता की समस्याएं सुन रही थीं. अचानक आरोपी ने कागज रखे और उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सचदेवा ने साफ किया कि सीएम पर न तो थप्पड़ मारा गया और न ही पत्थर फेंका गया. इस तरह की अफवाहें गलत हैं.
Image of individual who attacked Delhi CM Rekha Gupta. Picture has been verified by official sources https://t.co/oQsI7oYXwE pic.twitter.com/jIYvacsIn4
— ANI (@ANI) August 20, 2025
सीएम की हालत स्थिर
डॉक्टरों के अनुसार मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है. उन्हें हल्का सदमा लगा है लेकिन गंभीर चोट नहीं आई. सचदेवा ने बताया कि उन्होंने खुद सीएम से मुलाकात की है. रेखा गुप्ता ने साफ कहा है कि वह मजबूत महिला हैं और दिल्ली के लोगों के प्रति उनका कमिटमेंट अटूट है. वह अपने रोजमर्रा के कामकाज और जनसुनवाई को किसी भी हालत में रोकेंगी नहीं.
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसका मकसद क्या था और वह यहां तक कैसे पहुंचा. सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं.
इस पूरे मामले ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं बल्कि यह भी दिखाया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता चुनौतियों के बावजूद जनता से जुड़ने और अपना काम जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें, अपडेट लगातार जारी है….
यह भी पढ़ें : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, आतिशी बोलीं- लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप