दिल्ली छावला गैंगरेप केस में पुनर्विचार याचिका को मिली मंजूरी, CM धामी ने दिल्ली LG का अदा किया शुक्रिया

Share

दिल्ली के उपराज्यपाल ने छावला गैंगरेप केस में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी दी है। इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली एलजी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव तरीके से मदद करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से दिल्ली के जघन्य छावला हत्याकांड में न्याय की आस जगी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दोषियों को बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के छावला क्षेत्र में उत्तराखंड की युवती को अगवा कर दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन आरोपियों को बरी कर दिया था जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे। आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मृतका के परिवार को न्याय दिलाने का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वायदा किया था। मुख्यमंत्री ने पहले फोन से मृतका के पिता से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके बाद दिल्ली में सीएम ने पीड़ित माता पिता से मुलाकत की। सीएम ने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की। सीएम के प्रयास रंग लाए और अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सरकार हर संभव मदद करेगी।

इस  मामले का सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व करने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी की नियुक्ति को भी उपराज्यपाल ने मंजूरी दी है। अब सुप्रीम कोर्ट में जल्दी ही पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी जिससे उत्तराखंड की बेटी के हत्यारों को उनके किए की सजा दिलाने का रास्ता साफ हो सकेगा।