Realme: Realme GT 6 फोन होगा लॉन्च, फोन में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Share

Realme: रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट chase xu ने Realme GT ने फोन को लॉन्च करने के बारे में बताया था। इसी को देखते हुए अब ब्रांड ने फोन के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी है। कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च इवेंट डेट के बारे में बताया है। अब GT 6 20 जून को लॉन्च होगा।  

इसके फीचर्स की बता करें तो अभी तक रियलमी के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी तो नहीं मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि रियलमी फोन Snapdragon 8s GT3 में चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन एआई – ड्रिवन फोटोग्राफी फीचर्स को लेकर आ रहा है। जो इस फोन को खास बनाएगा। अगर इस फोन के कीमत के बारे में बात करें तो हालफिल हाल में कंपनी ने भत में realme GT लॉन्च किया है। ये फोन 32,999 रुपये से शुरुआत होता है। अगर GT 5 pro की बात करें तो यह फोन चीन में लॉन्च हुआ था। किसी और देश में इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया । चीन तक ही सीमित रहा था।

GT- SERIES होगा लॉन्च

GT 6 कई देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसमें इटली इंडोनशिया, स्पेन, थाइलैंड, मलेशिया, मैक्सिकों , फिलीपींस, ब्राजील पोलेंड, तुर्की, सऊदी आदि देशों में लॉन्च होगा। आपको बता दें कि रियलमी की GT- Series फ्लैगिशिप फोन को चीन में लॉन्च करते रहे हैं। दरअसल रियलमी की GT फोन ग्लोबल मार्केट में जुलाई मे आया था। ये भारत में आखिरी Series थी।