इन दो सहकारी बैंकों के खिलाफ RBI ने लगाई पाबंदी, जानें कितने रुपये निकाल सकेंगे ग्राहक

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के दो सहकारी बैंकों पर आरबीआई (RBI news) ने पाबंदी लगाई है। इनमें ग्राहकों द्वारा बैंक से निकासी की सीमा भी शामिल है। ये दोनों बैंक लखनऊ शहरी सहकारी बैंक और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि ये अंकुश इन बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ग्राहक इन बैंकों से कितने रुपये निकाल सकते है। तो आपको बता दें कि लखनऊ शहरी सहकारी बैंक के ग्राहक 30,000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे।
दो सहकारी बैंकों के खिलाफ RBI ने लगाई पाबंदी
वहीं दूसरी ओर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर के मामले (RBI news) में निकासी की सीमा प्रति ग्राहक 50,000 रुपये है। दोनों बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कर्ज नहीं दे सकते हैं और कोई निवेश नहीं कर सकते हैं। बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे। आरबीआई की बैंकों पर सख्ती का सिलसिला लगातार जारी है।
आरबीआई की बैंकों पर सख्ती का सिलसिला लगातार जारी
बता दें कि बीते कुछ समय से आरबीआई लगातार कई बैंकों पर प्रतिबंध (RBI news) लगा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा सहकारी बैंक हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से ग्राहकों को भी मुश्किलें हो रही हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि ये दोनों बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कर्ज नहीं दे सकते हैं और कोई निवेश नहीं कर सकते हैं। आरबीआई ने हाल में कई सहकारी बैंकों पर पाबंदी लगाई है। केंद्रीय बैंक ने हाल में मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे।