तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने के बहाने युवती से किया दुष्कर्म, फिर दी परिवार को मारने की धमकी

यूपी के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक कलयुगी तांत्रिक ने एक नाबालिक युवती की बीमारी अपनी तंत्र साधना से सही करने के बहाने उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो तंत्र साधना से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसे शांत करा दिया।
इसी दौरान युवती गर्भवती हो गयी जिसके बाद तांत्रिक ने गर्भ गिराने की दवा खिला दी। जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गयी तब जाकर पूरा मामला परिजनों को पता चला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की अक्सर बीमार रहती थी। लड़की के मां बाप दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे और लड़की अपनी दादी के साथ गांव में रह रही थी। दादी ने गांव के ही एक तांत्रिक राम स्नेही को अपनी नातिन की बीमारी की बात बताई तो तांत्रिक ने उसपर प्रेत बाधा का हवाला देकर उसकी पूजा करवाने की बात कही।
इसके बाद उसने लड़की को बुलाया और जंगल मे पूजा करवाने की बात कहकर उसे जंगल ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के विरोध करने पर तंत्र साधना से पूरे परिवार को मारने की धमकी देकर उसे अपनी हवस का निशाना बनाता रहा। फिलहाल अब पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।