
Ranchi : दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के बीच झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ा खुलासा हुआ है। ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्थित पिस्का गांव के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
5,000 जिलेटिन स्टिक और 300 डेटोनेटर जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से 5,000 पीस जिलेटिन स्टिक और 300 पीस डेटोनेटर मिले हैं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्थानीय सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पिस्का गांव के एक मकान में अवैध तरीके से विस्फोटक रखा गया है, जिसका इस्तेमाल स्टोन चिप्स (पत्थर तोड़ने) के अवैध काम में किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर छापेमारी की।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए दो युवक
छापेमारी के दौरान घर में मौजूद दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
मकान मालिक और नेटवर्क की तलाश
पुलिस को जानकारी मिली है कि इसी मकान से विस्फोटक की बिक्री भी की जाती थी, और इसे अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जाता था। अब पुलिस इस पूरे अवैध कारोबार के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस मकान मालिक और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रांची में पकड़ा गया यह विस्फोटक दिल्ली कार ब्लास्ट से किसी भी तरह जुड़ा हुआ है या नहीं। लेकिन जांच एजेंसियां दोनों मामलों की जानकारी साझा कर रही हैं ताकि किसी संभावित कड़ी का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें दालमंडी में चौड़ीकरण कार्य में बाधा डालने पर 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









