Rampur: यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, CM योगी की सभा में जा रहे थे यात्री

Rampur: यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, CM योगी की सभा में जा रहे थे यात्री

Share

Rampur: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बाद रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

जनसभा में शामिल होने जा रहे थे यात्री

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को रामपुर में एक जनसभा करेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटने का शिकार हो गई. जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसके बाद हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. 

Rampur: करोड़ो की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

बता दें कि सीएम योगी का रामपुर में शनिवार को एक जनसभा प्रस्तावित है. इस दौरान वह करीब 1 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर है. सीएम योगी आज फिजिकल कॉलेज के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी करीब 1 हजार करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

पुलिस के कारण ही प्रदेश दंगा मुक्त- सीएम योगी

सीएम योगी ने शनिवार को मुरादाबाद में पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी ली. सीएम ने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध खत्म हो गया है.  सात वर्ष में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. पर्व व त्योहार शांतिर्पूण तरीके से संपन्न किए गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर आयोजन हो या कोई अन्य सभी शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस के कारण ही जनमानस में कानून के प्रति विश्वास लौटा है. 

ये भी पढ़ें- UP: 500 साल पुरानी अनोखी परंपरा! इस गांव में सिर्फ महिलाएं मनाती हैं होली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए