केजरीवाल सरकार प्यारेलाल ऑडिटोरियम में करवाएगी भव्य रामलीला का आयोजन

Ramlila organized by ‘AAP’

Ramlila organized by ‘AAP’

Share

Ramlila organized by ‘AAP’: केजरीवाल सरकार 20 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रही है। आईटीओ के पास स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक होने जा रही विशेष रामलीला सभी के लिए निःशुल्क है। श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा शाम चार से सात बजे तक तीन घंटे रामलीला का लाइव मंचन किया जाएगा। सरकार ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस भव्य रामलीला मंचन का आनंद उठाएं।

‘केंद्र सरकार ने नहीं दी भारत मंडपम में मंचन की अनुमति’

दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पहले हमने प्रगति मैदान स्थित विशाल ऑडिटोरियम भारत मंडपम में भव्य रामलीला मंचन की अनुमति मांगी थी और किराया भी दे रहे थे, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी, यह बेहद दु:खद है। खुद को प्रभु श्रीराम का हितैशी बताने वाली भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। भाजपा नहीं चाहती है कि दिल्ली के लोग भगवान श्रीराम की भव्य रामलीला का आनंद ले सकें। भाजपा के इस घिनौने कृत्य में उसकी तुच्छ राजनीति साफ नजर आ रही है।

‘दिल्ली के लोगों से हार का बदला लेने में लगी बीजेपी’

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार का हिंदी अकादमी विभाग इस योजना पर काम कर रहा था कि भारत के अंदर सबसे चर्चित कला केंद्रों में से एक श्रीराम भारतीय कला केंद्र के माध्यम से तीन दिवसीय भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए, लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जो दिल्ली के लोगों से लगातार अलग-अलग तरह से अपनी हार का बदला लेने में लगी हुई है, उसे दिल्ली के लोगों का भव्य रामलीला देखना भी गंवारा न हुआ।

‘‘आप’ सरकार रामलीला कराने को दृढ़ संकल्पित’

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार का यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के आचरण से तुच्छ राजनीति की बू आती है। उन्होंने कहा कि भगवान राम तो सभी के भगवान हैं, हमारे भी हैं, उनके भी हैं, पूरी सृष्टि के भगवान हैं। भगवान श्रीराम के कार्यक्रम के लिए अपनी तुच्छ राजनीति के चलते जगह की अनुमति न देना बेहद ही शर्मनाक है। इसके बावजूद भी दिल्ली सरकार हर हाल में भगवान श्रीराम की इस भव्य रामलीला का मंचन अवश्य कराएगी।

बिना कोई शुल्क दिए हर व्यक्ति उठा सकेगा रामलीला आनंद

इस भव्य रामलीला के मंचन के लिए आईटीओ चौराहे के नजदीक पुलिस हेड क्वार्टर के पिछले हिस्से की तरफ स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में आयोजन का प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 20, 21 और 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति बिना कोई शुल्क दिए प्यारेलाल ऑडिटोरियम में आकर इस भव्य रामलीला के मंचन का आनंद ले सकता है।

यह भी पढ़ें: मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए भाजपा बार-बार भिजवा रही ईडी से नोटिस : सीएम केजरीवाल

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar