Uttar Pradeshधर्मबड़ी ख़बरराज्यराष्ट्रीय

सूर्य की किरण से दीप्तिमान होगा रामलला का मुख, प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय

अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम(Shree Ram) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंचकर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख बताई। इसके साथ उन्होंने मूर्ति के स्वरूप के बारे में भी बताया।

यह रहेगी तारीख, ऐसा होगा स्वरूप

चंपत राय ने बताया कि रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 16 से 24 जनवरी के बीच होनी है। फिलहाल यह तय नहीं हो सका है कि नव्य राम मंदिर का उद्घाटन कौन करेगा। उन्होंने बताया कि मूर्ति का स्वरूप बाल्मीकि रामायण से लिया गया है।

पांच वर्ष की आयु वाली होगी मूर्ति

चंपत राय ने बताया कि रामलला की मूर्ति पांच वर्ष की आयु वाली होगी। आगामी अक्टूबर (october) तक मूर्ति निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

आईआईटी रुड़की (IIT Rudaki) के वैज्ञानिक (Scientist) कर रहे सहयोग

चंपत राय ने बताया कि मूर्ति स्थापना में आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने श्रीविग्रह के ललाट को 51 इंच पर स्थापित करने की सलाह दी है, जिससे श्रीरामलला का मुखमंडल सूर्य की किरण से दीप्तिमान रहे।

55 इंच रहेगी मूर्ति की लंबाई

मूर्ति की लंबाई 55 इंच रखी जाएगी। इसमें चरणों से ललाट तक की लंबाई 51 इंच रहेगी। रामलला के विग्रह का निर्माण कार्य कर्नाटक व राजस्थान के कुशल मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है। परिसर रामचरित मानस से जुड़ी महान विभूतियों की मूर्तियों से सुशोभित होगा।

ये भी पढ़े:श्रीकृष्णजन्मोत्सव: जुटेंगे लाखों श्रद्धालु, बांके बिहारी मंदिर से एडवाइजरी जारी

Related Articles

Back to top button