Ram Mandir: जल्द जारी हो सकती है सूची, पुजारी के लिए प्राप्त हुए थे 3 हजार आवेदन

Ram Mandir: अरसे बाद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज है। जिसके बाद गर्भ गृह में रामलला को विराजमान कर उनकी पूजा-अर्चना परंपरागत तरीके से की जाएगी। इसके लिए विधिवत पूजा, आरती और भोग लगाने के लिए ट्रेंड पुजारियों की जरूरत है जिसके लिए विशेष तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई गई थी। राम मंदिर ट्रस्ट की श्री राम विधि विधान सेवा समिति ने कुशल पुजारियों के चयन के लिए लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगा था।
Ram Mandir: 3 हजार लोगों ने किया आवेदन
इस संबंध में मंदिर प्रबंधन को देशभर से ऑनलाइन 3 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके बाद इन अभ्यर्थियों का एक तय मानक के अनुसार लिखित परीक्षा लिया गया। जिसमें कुल 225 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई की। जिनका मंदिर समिति से जुड़ी एक साक्षात्कार कमेटी ने इंटरव्यू लिया।
20 पुजारी का होगा चयन
मिली जानकारी के अनुसार 225 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के बाद इनमें से 20 अभ्यर्थी का चयन होगा और मंदिर समिति की ओर से जल्द ही इन 20 पुजारियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चयनित पुजारियों को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके उपरांत इन्हें मंदिर की पूजा व्यवस्था में नियुक्त किया जाएगा।
जुड़ने के लिए जरूरी योग्यता ?
राम मंदिर की पुजा-व्यवस्था से जुड़ने के लिए एक योग्यता तय की गई थी। जिसके अनुसार अभ्यर्थी गुरुकुल से शिक्षा प्राप्त की हो। तो वहीं रामानंदीय परंपरा में 6 महीने का दीक्षित होना भी कंपलसरी था। साथ ही रामलला का पुजारी बनने का इच्छा रखने वालो की उम्र 20 से 30 साल की हो।
ये भी पढ़ें-Silkyara टनल हादसे को बीते 12 दिन, मजदूरों की सुरक्षा पर क्या बोले मजदूर संगठन ? सरकार से क्यों हुए नाराज़ ?