Uttar Pradeshधर्मबड़ी ख़बर

Satyendra Das: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने प्राण -प्रतिष्ठा पर दिया ये बयान, पढ़ें पूरी ख़बर

Satyendra Das: उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में राम मंदिर बन रही है। बता दें, कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही भगवान श्री राम जी गृभग्रह में स्थापित कर दिया गया है। बता दें, कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से साधु संत व अन्य हस्तियां शामिल होंगे।

राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य सत्येंद्र दास ने दिया बयान

वहीं बीते दिनों रामलला की प्रतिमा की तस्वीर सामने आई थी। साथ ही राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बयान दिया है। आचार्य सत्येंद्र दास ने (Satyendra Das) प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि 16 जनवरी को शुरू हुआ अनुष्ठान कल यानी 22 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद खत्म होगा। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1748916669140058138

आज नए मंदिर में रखी जाएगी रालला की मूर्ति

आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा बताया जा रहा है कि रामलला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है। 21 जनवरी यानी आज की शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी। और यहां नई मूर्ति की कल प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आपको बता दें, कि इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर को लोग भर-भरकर उपहार भिजवा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ से बनकर एक विशालकाय ताला अयोध्या पहुंचा। और अयोध्या पहुंचे इस ताले का वजन 400 किलोग्राम से अधिक है। वहीं इसकी चाबी भी काफी वजनी है। कहा जा रहा है कि इस ताले को राम मंदिर को उपहार स्वरूप दिया गया है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/devendra-fadnavis-on-ram-mandir-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button