पूरे देश में मची फिरोजाबाद में गाय के गोबर से बनी राखियों की धूम, रेडिएशन करती है खत्म

फिरोजाबाद में गाय के गोबर से बनी राखियों की धूम मची हुई है। गोबर से बनी राखियों का उत्पादन जनपद फिरोजाबाद में जमकर किया जा रहा है । बताते चलें फिरोजाबाद को कांच की चूड़ियों के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां के डॉक्टर अरिहंत जैन ने गाय के गोबर से राखियां बनाकर फिरोजाबाद का नाम और आगे कर दिया है। गाय के गोबर से बनी राखियां प्रदेश के साथ साथ पड़ोसी प्रांतों में जमकर बेची जा रही हैं । अरिहंत जैन का कहना है हम जो राखियां बनाते हैं उनकी हम पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर इनकी डिमांड बहुत है साथ ही डॉक्टर अरिहंत जैन ने बताया है कि हम गाय के गोबर के भगवान श्री गणेश व स्वस्तिक, गाय के गोबर से बनी मालाओं का दीपक का विभिन्न उत्पादों का निर्माण करते हैं। जिससे लोगों को सनातन धर्म और हिंदू धर्म के प्रति आस्था बनी रहे। डॉ अरिहंत जैन आगे बताते है कि जब से मानव जाति की उत्पत्ति हुई है। तब से लेकर आज तक हमारी सनातन धर्म में गौ माता को पूजनीय माना जाता है जिसको लेकर गाय के पंचगव्य में अद्भुत लाभ विराजमान है।
जिनको लेकर हम उन्हीं के बनाए गए उत्पादों का प्रचार प्रसार और उत्पादन कर रहे हैं । डॉक्टर अरिहंत जैन फिरोजाबाद के निवासी हैं वह अपनी पत्नी के साथ सौ गौवंशो की गौशाला स्वयं के बलबूते चलाते हैं उन्हीं गायों के गोबर से तमाम तरह के उत्पादों का निर्माण करते हैं साथ ही अपनी आजीविका के साथ-साथ अपने छोटे से कुटीर उद्योग में कार्य कर रही डेढ़ दर्जन महिलाओं का रोजगार भी उपलब्ध कराते हैं।
(फिरोजाबाद से जे पी सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बागपत में केंद्निय मंत्री पुरुषोत्तम का बड़ा बयान- आने वाले दिनों में गोबर बिकेगा 5 रुपये किलो