PM मोदी की जबरा फैनः तमिलनाडु से दिल्ली तक ‘बुलेट यात्रा’, ‘वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन’ की अपील

Rajlaxmi in Patna

Rajlaxmi in Patna

Share

Rajlaxmi in Patna: पटना पहुंची राजलक्ष्मी मांडा अब तक अपनी यात्रा में 17000 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी हैं. बुलेट बाइक से जारी इस सफर में वह देश के 12 राज्यों से गुजरीं. जब उनसे हिंदी ख़बर ने इस यात्रा के पीछे का मकसद पूछा तो उन्होंने सटीक जवाब देते हुए कहा… ‘वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन. देश के लिए मोदी जी को वोट करिए’. अब सबसे अहम सवाल था कि वो दक्षिण भारत से हैं. ऐसे में उन्हें उत्तर भारत के राज्यों में भाषायी दिक्कत आना लाजिमी है.

इस पर मांडा ने बताया कि मैं हिन्दी ग्रेजुएट हूं. आठ भाषाओं में पढ़ लिख बोल सकती हूं. साउथ की सभी भाषाएं आती हैं. हिन्दी तकरीबन सभी समझते हैं तो बात करने में दिक्कत नहीं आती. तमिलनाडु के मदुरई से नई दिल्ली के लिए बुलेट की सवारी पर निकली राजलक्ष्मी गुरुवार को पटना में थीं। राजलक्ष्मी ने राजधानी में भाजपा के प्रदेश ऑफिस में आराम किया और फिर अपने कारवां को लेकर बक्सर के लिए निकल गईं।

राजलक्ष्मी के कारवां में वह केवल अकेली नहीं है बल्कि उनके साथ करीब 20 वॉलिंटियर्स की टीम है जो तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। यह सारे के सारे वॉलिंटियर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ भगवा ध्वज और सनातन अमर रहे, जय श्री राम, भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अबकी बार 400 पार जैसे नारे भी लगाते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि वोट फॉर नेशन, वोट फॉर मोदी के नारे के साथ 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरई से मैं इस यात्रा की शुरुआत की थी. मदुरई से दिल्ली तक की यात्रा 65 दिन का वक्त और 15 राज्यों में मैं भ्रमण का लक्ष्य है। तमिलनाडु से 12 फरवरी को जब मैं निकली तब पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड होते हुए आज बिहार आई हूं। बिहार में हमारा आखरी दिन है। इसके बाद बक्सर जाएंगे और फिर वहां से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे.

राजलक्ष्मी ने कहा, इस यात्रा के दौरान सभी देशवासियों से मेरा निवेदन है कि भारत को मजबूत और सक्षम बनाना है, विश्व गुरु बनाना है तो तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना है। इसलिए मेरा सबसे निवेदन है कि मोदी जी को वोट दें। इसी अपील के साथ में आज पटना में आई हूं। पटना में संजय गुप्ता और गौरव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बहुत सारे युवा साथियों ने हमें रिसीव किया और अब हम यहां से बक्सर के लिए निकलेंगे।  आज 54 दिन हो गए अभी 14 दिन और बचे हुए हैं। पूरे देश में मेरा यही संदेश है कि मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

जब मैं यात्रा कर रही हूं तो लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है 12 राज्यों में 17000 किलोमीटर से भी ज्यादा की यात्रा में कर चुकी हूं कहीं भी मुझे नकारात्मक शब्द सुनने को नहीं मिला है. लोग जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को देखते हैं वह इकट्ठा हो जाते हैं और हमारी मदद भी करते हैं और यह भी कहते हैं कि हम मोदी जी को वोट देंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव की सेफ पॉलिटिक्सः पहले लालू पर आरोप फिर सवाल, बाद में साथ देने का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप