Rajasthan News: एक बार फिर विवादों में घिरे बालमुकुंद आचार्य, विधायक के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Rajasthan News:
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का नाम एक बार फिर सुर्खियों में शुमार है। राजस्थान(Rajasthan News) की राजधानी जयपुर में स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों मुस्लिम छात्रों ने छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।
हिंदू मुस्लिम नहीं बर्दाश्त
जयपुर में स्थित गंगापुल इलाके में एक स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान भाजपा विधायक को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में धार्मिक नारेबाजी करने के लिए छात्रों से कहा गया। इसी मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाते हुए स्कूली छात्राओं द्वारा भाजपा विधायक के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।
यह भी पढ़े: UP News: यूपी के धान किसानों को 10145 करोड़ से अधिक का भुगतान, सात लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित
विधायक पर छात्रों का आरोप
बता दें कि इस मामले में छात्रों का यह आरोप है कि फंक्शन के दौरान उनसे धार्मिक नारेबाजी लगवाए गए। जिसपर छात्रों का कहना है कि यह उचित नहीं। छात्रों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुस्लिम छात्राएं बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं।
छात्र और परिजन कर रहे प्रदर्शन
इस घटना के बाद काफी बवाल देखने को मिला। बता दें कि न केवल छात्र बल्कि उनके साथ परजिन भी इस मामले को लेकर भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा छात्र और परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने दिया बयान
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोगों को काफी समझाने की कोशिश की गई है। अब परिजनों और छात्रों द्वारा विधायक को गिरफ्तार करने की मांग उठाई जा रही है। उनका कहना है कि जब तक विधायक के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होगी, वो वहां जाने वाले नहीं है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं कि भाजपा विधायक का नाम ऐसे किसी विवाद में सामने आया है। इससे पूर्व भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें बालमुकुंद आचार्य मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर चेतावनी देते हुए नजर आ रहे थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप