Rajasthan News: मॉर्निंग वॉक पर निकले CM भजन लाल शर्मा, चाय पीते हुए की जनता से बात, फिट इंडिया अभियान पर हुई चर्चा

Rajasthan News:
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा(Rajasthan News) मंगलवार को सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए नजर आए। उनकी मॉर्निंग वॉक की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि वॉक के दौरान सीएम ने लोगों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी द्वारा की गई फिट इंडिया अभियान की चर्ची भी की।
चाय पीते हुए खिंचवाई सेल्फी
सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से बात करते हुए उनके साथ सीएम सेल्फी खिंचवाते हुए नजर आए। इसी के साथ लोगों के साथ बैठकर पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा की। साल 2023 के आखिर में पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में फिट इंडिया अभियान के बारे में लोगों से बात की। पीएम ने बताया कि आजकल हम देखते हैं कि लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के बारे में कितनी बातें होती हैं। यह हम सभी के लिए खासकर युवाओं के लिए ज्यादा चिंता की बात है। आज फिजिकल हेल्थ और वेल बिइंग की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू मेंटल हेल्थ का है। उस पर भी बात होनी चाहिए।
लोगों को दी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
सीएम भजन लाल शर्मा मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क पहुंचे। लोगों से मुलाकात करते हुए उनके साथ चाय पी और साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। वहीं पार्क में लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाते हुए नजर आए हैं। वहीं सीएम भजन लाल शर्मा के इस अंदाज की अब लोगों के बीच काफी तारीफ भी हो रही है। लोगों को उनका डाउन टू अर्थ वाला स्वभाव काफी पसंद आ रहा है।
पार्षदों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मॉर्निंग वॉक की सूचना पाकर कई पार्षद भी सिटी पार्क पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्षदों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने वार्ड में विकास कार्यों के साथ-साथ उनकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। हर महीने समीक्षा करने और कमियों को दूर करने को भी कहा। स्थानीय लोगों से विकास कार्यों पर फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े:Hit and Run New Law को लेकर वाहन चालकों ने फूंकी पुलिस की कार, वीडियो वायरल
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar