Rajasthan CM: कौन हैं अनीता भदेल? क्यों हो रही इस नाम की इतनी चर्चा?

Rajasthan CM
राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद से ही सीएम(Rajasthan CM) चेहरे को लेकर भाजपा में मंथन जारी है। ऐसे में पार्टी की ओर से आज सीएम चेहरे पर फैसला हो जाएगा। 4 बजे के बाद इस बात से पार्टी की ओर से पर्दा उठा लिया जाने वाला है। वहीं इस संबंध में . भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बना के भेजा है। इस क्रम में अब तक कई चेहरों के नाम शामिल है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी इन्हें CM के रुप में इनका नाम घोषित कर सकती है। लेकिन इन नामो की चर्चा के बीच इस समय एक नाम खूब सुर्खियां बटौर रहा है। जी हां हम बात कर रहें हैअजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल (Anita Bhadel) की इस समय इनका नाम खूब चर्चा में छाया हुआ है।
आखिर कौन है अनीता भदेल
अब तक सीएम रेस के लिए हम सभी ने कई चेहरों के नाम की गूंज सुनी है। लेकिन अब अनीता भदेल का नाम भी इस रेस में शामिल हो चुका है। बता दें कि भदेल दक्षिण से विधायक का पद संभाल चुकी हैं। इसी के साथ-साथ पूर्व सीएम के कार्यकाल के दौरान उन्होनें महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री का पद भी संभाला है। उन्हें पिछली वसुंधरा सरकार में बेस्ट विधायक का अवार्ड भी मिल चुका है. अनीता भदेल का परिवार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ा रहा है. यह भी अनीता भदेल के पक्ष को अधिक मजबूत करता है।
किस वर्ग से आती है भदेल?
दो राज्यो में हुए सीएम चेहरो के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। छत्तिसगढ़ के नए सीएम आदीवासी समाज से आते है। वहीं ऐसे में इनके नाम की चर्चा को लेकर भी एक वर्ग के साथ देखा जा रहा है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर किस जाती से आती हैं। बता दें कि भदेल अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती हैं। इसे लेकर कहा जा रहा है कि SC समाज से इस चेहरे को खड़ा करते हुए भाजपा बड़ा दाव खेल सकती है। जिसके चलते इनका नाम इस समय खूब सुर्खियों में छाया हुआ है।
क्या पूर्व सीएम को नहीं मिलेगा मौका
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें सीएम के रुप में शायद नहीं देखना चाहती है। लेकिन आधिकारीक तौर पर पार्टी इस सवाल पर से इंकार भी नहीं करती हुई दिखाई दे रही है। जिस से लोगों के बीच उनके सीएम बन ने की उम्मीद अभी तक जगती हुई दिखाई दे रही है। बहरहाल आज 4 बजे के बाद सीएम पद पर ढका हुआ यह पर्दा उठा दिया जाने वाला है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar