Rajasthan Accident : राजस्थान के सीकर में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकराई, 12 लोगों की मौत

Share

Rajasthan Accident : राजस्थान के सीकर में भीषण हादसा हो गया। एक बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सालासर से लक्ष्मणगढ़ जाना था। यह घटना करीब दोपहर दो बजे हुई थी। बस यात्रियों से खचा – खच भरी हुई थी। बस अनियंत्रित हो गई। पुलिया से टकराई। चीख पुकार मचने लगी। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई यात्रियों की हालात गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह प्राइवेट बस है। बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सीएम भजनलाल ने जताया शोक

इस पर राजस्थान के सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. ॐ शांति.’

पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने राज्य से चावल की त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप