चीन में बारिश का तांड़व, 20 लोगों की मौत, 1 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित

चीन की राजधानी बीजिंग और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से चीन के इन इलाकों से जान-माल के नुकसान की ख़बरे सामने आ रही हैं। बारिश की वजह से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस वर्ष बीजिंग में 257.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 70 वर्षों की सबसे ज्यादा बारिश है। आपको बता दें मौसम विभाग ने चीन के इन इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
चीन में हालात इतने खराब हैं कि रेस्क्यू वर्कर्स को अब तक 1 लाख 27 हजार लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर भेजना पड़ा और राहत बचाव का काम अब भी जारी है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जगह-जगह बाढ़ में फंसे लोगों को जल्द से ज्लद बचाने के निर्देश दिए हैं। फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के मुताबिक चीन के 13 जिले फिलहाल बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें रहने वाले 44 हजार लोगों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है।
बाढ़ के कारण इन इलाकों के कई रेलवे स्टेशनों को भी बंद किया गया है। चीन से आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बारिश के पानी ने इन इलाको में तांड़व मचाया हुआ है, वहां पानी के तेज बहाव में कारें बह रही हैं, लोगों के घरो में पानी भरा हुआ है। रेस्क्यू वर्कर्स द्वारा राहत बचाव का काम अब भी जारी है।
ये भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर ED की छापेमारी