Rain Alert: आज Delhi/NCR में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना, जानिए हरियाणा-हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। आज दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इस पूरे मानसून सीजन में दिल्ली/ एनसीआर में जमकर बारिश हुई है। तेज बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गए और लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।
आज फिर से पूरे दिल्ली/एनसीआर के इलाके में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आज यानी सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही इस दौरान बिजली भी कड़क सकती है। उधर, हरियाणा और हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
दिल्ली में ये रहेगा मौसम का हाल
आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज दिन की शुरुआत सूरज निकलने के साथ हुई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 14 सितंबर को भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि 15 सितंबर को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। वहीं, 16 सितंबर को हल्के बादल बने रहने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
जबकि 17 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश का दौर वापस आ सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, तापमान में काफी कमी आएगी।
इससे पहले आईएमडी ने दिल्ली समेत हरियाणा के रोहतक, कुरुक्षेत्र, गोहाना, करनाल, पानीपत, जींद, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम में तेज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई थी।
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जो कि ओडिशा के तट को पार कर गया है। इसी वजह से इस वक्त दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है।
हरियाणा और हिमाचल सहित इन प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, वेस्टर्न यूपी, वेस्टर्न राजस्थान उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू डिवीजन में भारी बारिश होने की संभावना है।
स्काईमेट ने बारिश की जताई संभावना
स्काईमेट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में आज हल्की बारिश हो सकती है।