ED के सामने आज फिर पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा- प्रदर्शन रहेगा जारी

Share

आज फिर राहुल गांधी को ईडी (Rahul Gandhi ED Inquiry) के सामने पेश होना है। कांग्रेस नेता से सोमवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की।

Rahul Gandhi ED Inquiry
Share

नई दिल्ली: आज फिर राहुल गांधी को ईडी (Rahul Gandhi ED Inquiry) के सामने पेश होना है। कांग्रेस नेता से सोमवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। लेकिन जानकारी सामने ये निकल कर आ रही है कि ईडी के कई सवालों के जवाब राहुल नहीं दे पाए। इसके अलावा कई सवालों के जवाब देने के बाद उसमें बदलाव भी किए। कहा जा रहा है कि आज राहुल गांधी से अहम पूछताछ होगी क्योंकि उनके सामने नए सबूत और दस्तावेज रखे जाएंगे, जिस पर उनसे जवाब मांगा जाएगा। राहुल गांधी का बयान PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

ED के सामने आज फिर पेश होंगे राहुल गांधी

बीते सोमवार को कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi ED Inquiry) रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्‍करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में भी लिया गया। साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया गया और तुगलक रोड थाने ले जाया गया। पार्टी के दीपेंद्र एस हुड्डा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हिरासत में लेकर फतेहपुर थाने ले जाया गया था।

कांग्रेस ने कहा- आज भी प्रदर्शन रहेगा जारी

दिल्ली ट्राफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने आज बताया कि विशेष ट्राफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। कृपया गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से सुबह 7 से 12 बजे के बीच बचें। कृपया सुबह 7 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी।