बड़ी ख़बर

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘न कोई नीति और न…’

Rahul Gandhi Targeted : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत अपनी जरूरत के 80% “स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर” चीन से मंगाता है और अब चीन ने इस सप्लाई को रोक दिया है. पहले ही यूरिया और DAP जैसी खादों की कमी से किसान जूझ रहे थे, अब इस चीनी आपूर्ति संकट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान को माना जाता है. आज यही किसान विदेशी खाद पर निर्भरता के कारण संकट में हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. जिसके जरिए मोदी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला.

वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को पहले से पता था कि चीन की सप्लाई कभी भी रुक सकती है, लेकिन इसके बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. न कोई नीति बनी, न घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास हुए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवाने में लगे हैं, जबकि देश का किसान ‘Made in China’ पर निर्भर होता जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि अब क्या किसान अपनी ही जमीन पर दूसरों का मोहताज रहेगा?

यह भी पढ़ें : गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर देशभर में आयोजन की अपील – संधवां बोले, पूरे विश्व में गूंजे मानवता का संदेश!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button