सांसदी बहाली के बाद पहली बार वायनाड में राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, 12 और 13 अगस्त को, अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली से यात्रा की शुरुआत की और सुबह 9:30 बजे कोयंबटूर पहुंचे। उन्होंने यहां से वायनाड की ओर अपनी यात्रा जारी रखी।
बता दें दोपहर करीब 2 बजे, राहुल ने मुथुनाडु गांव के पास ऊटी में स्थित टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की। यहां लोगों ने उनका स्वागत शॉल देकर किया। उन्होंने आदिवासियों के साथ डांस भी किया। राहुल आज वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सांसदी जीवन में वापस आने के बाद, यह उनका पहला वायनाड दौरा होगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया कि वायनाड के लोग लोकतंत्र की जीत पर खुश हैं। राहुल की आवाज संसद में फिर से उठी है, और वह सिर्फ संसदीय नेता ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।
बता दें इससे पहले राहुल गांधी सासंदी जाने के 16 दिन बाद 10 अप्रैल 2023 को वायनाड गए थे। तब उन्होंने यहां जनसभा में कहा था- मेरी संसद की सदस्यता छीन ली गई। मेरा घर छीन लिया, मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन इन सब से मुझे फर्क नहीं पड़ता है। वो मुझे जेल में भी डाल दें फिर भी मैं सवाल पूछता रहूंगा।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश के लिए ‘सुस्वागतम’ पोर्टल हुआ लॉन्च, अब ई-पास से होगा प्रवेश