Rahul Gandhi: ‘हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज का सपना दिखा …’, पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी

Share

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है। बता दें, कि ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने पीएम पर कई सवाल उठाए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा, “हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं। हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनमिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता।

एसी के डिब्बे बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बे किए कम- राहुल गांधी

साथ ही राहुल गांधी ने ग्वालियर में कहा कि AC डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बों की संख्या कम की जा रही है। जिसमें मज़दूर और किसान ही नहीं छात्र और नौकरीपेशा भी यात्रा करते हैं। बता दें, सामान्य डिब्बों के मुकाबले AC डिब्बों का निर्माण भी 3 गुना कर दिया गया है।

और रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म करना, इन्हीं ‘कारनामों’ को छिपाने की साजिश थी। क्योंकि सिर्फ अमीरों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां रेल पर निर्भर भारत की 80% आबादी के साथ धोखा है। मोदी पर भरोसा ‘विश्वासघात की गारंटी’ है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/bjp-candidate-from-hyderabad-telangana-madhavi-lata-target-asaduddin-owaisi-news-in-hindi/

बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी है। इस देश में जो नफरत फैल रही है उसका कारण अन्याय और देश में बढ़ती बेरोजगारी है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर