Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Bihar: पप्पू यादव की नहीं चली! बीमा भारती पूर्णियां से RJD उम्मीदवार बनीं

Purnea Loksabha Seat: पूर्णिया लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की दावेदारी का मामला दिलचस्प हो चला है. महागठबंधन में आरजेडी ने वर्चस्व कायम रखते हुए बीमा भारती को इस सीट से लोकसभा चुनाव के लिए सिंबल अलोट कर दिया है. ऐसे में अब जनअधिकार पार्टी के मुखिया रहे पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. दरअसल वह खुले तौर पर आरजेडी और कांग्रेस से पूर्णियां सीट से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांग चुके हैं.

दरअसल हाल ही में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. वहीं उन्होंने कहा था कि वह पूर्णिया से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं एक हाथ आगे रहकर आरजेडी ने यहां अपने प्रत्याशी की दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में अब कांग्रेस का क्या स्टैंड रहता है यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं पप्पू यादव ऐसे में क्या कदम उठाते हैं यह भी देखने वाली बात होगी.

बता दें कि बीमा भारती जेडीयू का दामन छोड़ आरजेडी के साथ आई थीं. बीमा भारती रुपौली की एमएलए थी. अब पर आरजेडी की टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: बच्चों ने बाल नहीं कटवाए तो पिता को आया गुस्सा और फिर किया ऐसा काम…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button