
Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने क्षेत्र कोटकपुरा के गांव दुआरेआणा में जन्मे प्रतिष्ठित कॉलमनवीस लाभ सिंह संधू के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित कॉलमनवीस ने एक पत्रकार और शोधकर्ता के रूप में बेमिसाल सेवाएँ निभाई हैं।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि लाभ सिंह संधू ने मानसा, बठिंडा और फरीदकोट जिलों से संबंधित कई अज्ञात खिलाड़ियों के बारे में शोध किया और उनके बारे में लिखा। उन्होंने ‘खुंड चर्चा’ नामक कॉलम लिखकर और अधिक प्रसिद्धि पाई। स. संधवां ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और परिवार को इस अपूरणीय घाटे को सहन करने का हौंसला प्रदान करने के लिए परमात्मा के समक्ष अरदास की।
यह भी पढ़ें : यह हमला उरी-पुलवामा में हुए हमलों से भी अधिक बड़ा और निंदनीय है : असदुद्दीन ओवैसी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









