पंजाब सरकार की ओर से हरजोत सिंह बैंस और केएपी सिन्हा ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Punjab : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने डॉ. सिंह के परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं।बैंस ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार और दोस्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
बैंस ने भारत के आर्थिक विकास में डॉ. मनमोहन सिंह के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की और कहा कि उन्होंने कुशलतापूर्वक देश को कठिन आर्थिक स्थिति से बाहर निकाला और प्रगति के पथ पर स्थापित किया। उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह की विनम्रता, ईमानदारी, सादगी और क्षमता की भी सराहना की, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
यह भी पढ़ें : गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा नीति के प्रारूप संबंधी आढ़तियों, शेलरों मालिकों के साथ किया विचार-विमर्श
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप