विजय कुमार जंजुआ ने पंजाब पारदर्शिता और जवाबदेही आयोग के मुख्य आयुक्त के रूप में शपथ ली

Vijay Kumar Janjua
Punjab News : पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने आज विजय कुमार जंजुआ को पंजाब पारदर्शिता और जवाबदेही आयोग के नए मुख्य आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई।

1989 बैच के पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी विजय कुमार जंजुआ ने पहले राज्य के मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि विजय कुमार जंजुआ ने पंजाब के ग्रामीण विकास, उद्योग, श्रम, पशुपालन समेत विभिन्न विभागों में भी काम किया है। उन्होंने भारत सरकार के औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन विभाग में उद्योगों के निदेशक के रूप में तीन साल तक सेवा निभाई। इसके साथ ही उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले के डिप्टी कमिश्नर के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन सचिव कार्मिक गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा किया गया। इस मौके पर अन्य अधिकारियों के अलावा विशेष सचिव गौरी पराशर जोशी, रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विमल सेतिया, निदेशक प्रशासनिक सुधार गिरीश दयालन, विशेष सचिव कार्मिक बलदीप कौर, अतिरिक्त सचिव समन्वय राहुल और अतिरिक्त सचिव कार्मिक नवजोत कौर उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : प्रतिदिन 720 टन सी.बी.जी. उत्पादन की कुल क्षमता वाले 58 प्रोजेक्ट अलॉट, सालाना 25 लाख टन पराली की करेंगे खपत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप