अनिंदिता मित्रा ने पंजाब राज्य सहकारी बैंक के सचिव सहकारिता और एमडी का पदभार संभाला

Punjab News : IAS अधिकारी, अनिंदिता मित्रा ने सोमवार को पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में सचिव सहकारिता और प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार संभाला लिया है। 2007 बैच की IAS अधिकारी, अनिंदिता मित्रा ने SBS नगर और होशियारपुर में डिप्टी कमिश्नर, खाद्य और आपूर्ति निदेशक, जनसंपर्क निदेशक और चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर के रूप में सेवाएं दी हैं।
पदभार संभालने के बाद, मित्रा ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान राज्य में सहकारी आंदोलन को और मजबूत बनाने पर होगा। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के माध्यम से समाज के सभी वर्गों, विशेषकर किसानों और कमजोर वर्ग के कल्याण की अत्यधिक संभावनाएं हैं।
मित्रा ने आश्वस्त किया कि इस नेक कार्य को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व के तहत काम किया जाएगा।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने 237 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए अनुदान वितरित किया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप