बठिंडा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान

Punjab : बठिंडा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान
Punjab : पंजाब के बठिंडा जिले के कोट शमीर रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस पुल से निचे एक नाले में जा गिरी। इस सड़क हादसे में लगभग 8 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं सरकार के द्वारा बठिंडा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। साथ ही इस बस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, सरकार उन्हें 50 हजार रुपये देगी।
दरअसल, शुक्रवार (27 दिसंबर) को दोपहर सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर निजी बस बठिंडा के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर जैसे ही गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास से गुजरने वाले गंदे नाले के पास पहुंची तो यहां सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क पर भरी गाद की वजह से फिसलन बढ़ गई। जिस वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर सका और बस नाले में गिर गई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बठिंडा डीसी शौकत अहमद परे और एसएसपी अमनीत कौंडल मौके पर पहुंचे। बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तलवंडी साबो अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। साथ ही कई गंभीर घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप