Other Statesबड़ी ख़बर

‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है’, पुणे रेप केस पर बोले CM फडणवीस

Pune Rape Case : पुणे में 26 वर्षीय महिला से रेप केस का मामला सामने आया। आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। इसी कड़ी में सीएम फडणवीस ने मीडिया से बात की। उन्होंने शुक्रवार को रेप केस पर बात करते हुए कहा कि पुणे दुष्कर्म मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया है। इस आरोपी की जांच की जाएगी। आज कुछ चीजे पुलिस कमिश्नर ने सामने रखी है।

उन्होंने इस मामले में बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इसकी सारी जानकारी सभी को मिलेगी और इस प्रकार से डिपो में ऐसी घटनाएं न हो, इस दृष्टि से भी आगे कार्रवाई की जाएगी।

‘अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और…’

अमेरिका में भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के साथ हुए हादसे पर फडणवीस ने कहा कि ऐसी स्थिति में सामने आकर मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। मैं स्थिति को समझने और नीलम के परिवार को वीजा जारी करने के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और महावाणिज्य दूत को धन्यवाद देता हूं, ताकि वे नीलम की देखभाल के लिए वहां जा सकें।

आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी को शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया गया है। दत्तात्रेय गाडे के रूप में आरोपी की पहचान हुई है, इसका अपराधिक बैकग्राउंड है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश कर रही थीं। इसके लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : IMEC वैश्विक वाणिज्य, सतत विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने वाला इंजन साबित होगा : PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button