Punajb News: डिप्टी कमिश्नर द्वारा अनाथ बच्चों को बांटे गए स्कूल बैग

Punajb News

Punajb News

Share

Punajb News: पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने जिले के विभिन्न बाल गृहों में रहने वाले 50 अनाथ बच्चों का डीसी कार्यालय में आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया ताकि वे पढ़-लिखकर एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। बच्चों ने डिप्टी कमिश्नर को अपने हाथों से बनाई गई पेंटिंग भेंट की। डिप्टी कमिश्नर ने बच्चों द्वारा भेंट की गई पेंटिंग की सराहना की। उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग और खाने-पीने का सामान भी वितरित किया।

डिप्टी कमिश्नर ने कार्यालय में मौजूद बाल सुरक्षा अधिकारी शायना कपूर को निर्देश दिया कि वे बच्चों को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के कामकाज की जानकारी दें। शायना कपूर बच्चों को एसएसपी कार्यालय भी लेकर गईं, जहां एसपी योगेश शर्मा ने बच्चों का भरपूर स्वागत किया। इसके अलावा, बच्चों को जिला रोजगार कार्यालय भी ले जाया गया ताकि उन्हें रोजगार से संबंधित जानकारी दी जा सके।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सचिव प्रीतपाल सिंह, जिला बाल सुरक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी और विभिन्न बाल गृहों से आए कर्मचारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : यूपी: जनपद औरैया दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पढ़ें पूरी खबर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें