अररिया को मिली चार जोड़ी ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Program in Forbisganj Railway Station
Program in Forbisganj Railway Station: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार दिनों के भीतर अररिया जिला को चार जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात दी। बेतिया हवाई अड्डा मैदान से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्सौल जोगबनी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे ठीक तीन दिन पहले 02 मार्च को जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस, दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस, सहरसा -जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात अररिया जिलावासियों को प्रदान की थी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की ओर से 15 वर्षों से फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत की गई।
पटना के अलावा सिलीगुड़ी तक सीधी पहुंच
प्रधानमंत्री की इस सौगात से भारत नेपाल का सीमाई इलाका और सीमांचल न केवल मिथिलांचल और पटना से सीधा रेल मार्ग से जुड़ गया। बल्कि नॉर्थ बंगाल के प्रमुख शहर सिलीगुड़ी से भी इसका सीधा संपर्क हो गया। फारबिसगंज से दरभंगा वाले रूट पर सालों के बाद ट्रेनें दौड़ी।
बेतिया में पीएम के प्रोग्राम, फारबिसगंज में लाइव प्रसारण
बेतिया हवाई अड्डे मैदान में जब प्रधानमंत्री बिहार को सौगत दे रहे थे तो उन सौगातों में रक्सौल से जोगबनी चलने वाली ट्रेन की भी सौगात दी। इसको लेकर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री के बेतिया के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
ये नेता रहे शामिल
फारबिसगंज के कार्यक्रम में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, नगर परिषद चेयरमैन वीणा देवी, नागरिक संघर्ष समिति के रमेश सिंह समेत भाजपा के नेता और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए।
फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड का वनवास खत्म- प्रदीप कुमार सिंह
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह भगवान राम वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे। इसी तरह सदियों के वनवास के बाद भगवान राम जहां अयोध्या अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हुए। उसी तर्ज पर चौदह पंद्रह सालों के बाद फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के वनवास के बाद ट्रेनों की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी।
जताया पीएम और रेलमंत्री का आभार
उन्होंने कहा, तीन-तीन ट्रेन के साथ जोगबनी से वाया कटिहार सिलीगुड़ी के लिए ट्रेनों की सौगात दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कहा कि जिस तरह अररिया जिला में रेल की दिशा में काम हो रहा है। वह ने केवल अपनी एक इबारत लिख रहा है बल्कि आने वाले दिनों में अररिया जिला रेलवे का हब बनेगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत विकसित बिहार कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रक्सौल जोगबनी ट्रेन की सौगात मिली है।
नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: रंगों के त्योहार पर नशे का अवैध कारोबार करने की मंशा पर पुलिस ने फेरा पानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”