बड़ी ख़बरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Sanjay Raut: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद, आज दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होंगे संजय राउत

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत आज (एक जुलाई) दोपहर 12 बजे जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होंगे। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी। साथ ही, शिवसैनिकों से अपील भी की। बता दें कि संजय राउत को 2007 के जमीन घोटाला मामले में ईडी ने समन जारी किया है और एक जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था। 

राउत ने खुद ट्वीट करके दी यह जानकारी

https://twitter.com/rautsanjay61/status/1542678411759521794?s=20&t=6AUBJizdq3VIxOYBjLXmjw

ईडी के सामने पेश होने को लेकर संजय राउत ने खुद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं आज दोपहर 12 बजे जांच एजेंसी ईडी दफ्तर जाऊंगा। मैं समन का सम्मान करता हूं और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं जांच एजेंसियों की मदद करूं। मैं शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे ईडी दफ्तर के बाहर एकजुट न हों।

Related Articles

Back to top button