Other StatesUttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Politics: रायबरेली के रहेंगे राहुल, वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव

Priyanka will contesting by election in Wayanad:  तमाम अटकलों के बाद आखिर अब वायनाड और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वहीं बात कही जिसका कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा था.

दरअसल अब राहुल गांधी किस संसदीय सीट से सांसद बने रहेंगे इस पर तस्वीर साफ हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ किया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे वहीं वो वायनाड सीट छोड़ेंगे.

इन सभी बातों के संकेत काफी दिन पहले से मिलना शुरू हो गए थे. कांग्रेस के एक नेता भी इस मुद्दे पर बयान दिया था और उससे लग रहा था कि राहुल गांधी वायनाड संसदीय क्षेत्र छोड़ सकते हैं. हालांकि चुनाव परिणाम के बाद राहुल गांधी द्वारा की गई वायनाड में जनसभा इसमें सबसे अहम है. इस जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि वो खुद दुविधा में हैं. हालांकि उन्होंने एक बात और कही थी कि मैं जो भी फैसला लूंगा उससे दोनों संसदीय क्षेत्र की जनता खुश होगी.

फिलहाल कांग्रेस समर्थकों के लिए हुआ भी कुछ ऐसा ही. अब वायनाड की सीट से प्रियंका गांधी उप चुनाव लड़ेंगी. इसमें प्रियंका गांधी ने भी अपने स्लोगन ‘लड़की हूं , लड़ सकती हूं’ को दोहराते हुए वायनाड से उप चुनाव लड़ने की बात कही. इससे पहले आज कांग्रेस में बैठक का दौर भी चला.  

यह भी पढ़ें: Bihar: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे चार युवक, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button