Other Statesबड़ी ख़बरराजनीति

केरल में BJP को सुनाते-सुनाते पाकिस्तान को लेकर ये क्या बोल गईं प्रियंका गांधी ?

Priyanka Gandhi: केरल के पथानामथिट्टा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सबसे बड़ी चीज जिसने हमें एक साथ रखा है और जिसने हमारे देश की निरंतर प्रगति सुनिश्चित की है, वह यह तथ्य है कि हम एक लोकतांत्रिक देश हैं… भाजपा हमेशा कहती है कि 70 वर्षों में क्या हुआ है, मुझे लगता है कि यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि हमने एक मजबूत और जीवंत लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण किया है। पाकिस्तान को देखिए, उस देश को देखिए जो हमारे साथ ही आज़ाद हुए थे, वे कहाँ हैं और हम कहाँ हैं…”

केरल को बताया अपना दूसरा घर

Priyanka Gandhi: उन्होंने आगे कहा कि केरल आना हमेशा ही अच्छा रहा है। अब तो और भी अधिक, क्योंकि पिछले 5 वर्षों से मेरे भाई ने इस जगह को अपना दूसरा घर बना लिया है। हमारे यहां अलग-अलग धर्म, भाषाएं, जातियां और संस्कृतियां हैं। आज बहुत कम लोग हैं जिन्हें इस बात का अहसास है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है कि हम एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहते हुए यहां तक आए हैं।

मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Priyanka Gandhi: प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हर संस्था कमजोर हो गई है या लगभग नष्ट हो गई है। हमारा मीडिया पूरी तरह से पीएम के बेहद अमीर दोस्तों द्वारा नियंत्रित है, जो उद्योग के एक बड़े क्षेत्र को भी नियंत्रित करते हैं। हमारी न्यायपालिका को धमकाया जाता है और एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को परेशान करने के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी भारत के संविधान को बदलने की बात करते हैं, वे हमारे लोकतंत्र में आपकी भागीदारी को कमजोर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए, सरकार बनते ही खत्म करेंगे अग्निवीर योजना- राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button