उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने खुद को पूरे राष्ट्र के लिए समर्पित किया

Share

नई दिल्ली: आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर देश के कई मंत्री उन्हें बधाई दें रहे है। साथ ही देशवासियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्‍म दिन पर बधाई दी है।

मालूम हो कि उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की सेवा में आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।’

इसके साथ ही उन्होनें अपने शुभकामना के संदेश में राष्ट्रपति कोविंद से कहा है कि राष्‍ट्रपति कोविंद अपनी सादगी, ऊंचे विचारों और विलक्षण दूरदृष्टि के लिए जाने जाते हैं। आगे उपराष्‍ट्रपति नायडू ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य की कामना की।

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्‍म दिन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में बताया है कि राष्ट्रपति कोविंद ने स्‍वयं को पूरे राष्‍ट्र के लिए समर्पित किया है। निर्धन और समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए उनका प्रयास अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ने उनके दीर्घायु और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना की।