Bihar: कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियों पर मंथन

Preparation for the Ceremony

Preparation for the Ceremony

Share

Preparation for the Ceremony: जेडीयू, कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह को जोर-शोर से मनाने की तैयारी में है। इसी क्रम में गुरुवार को राजधानी पटना के वीरचंद पटेल स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इसमें 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पटना ग्रामीण एवं पटना महानगर संगठन जिला के पदाधिकारियों की इस समीक्षा बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य रूप प्रदान करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

Preparation for the Ceremony: आयोजित की जाएंगी बैठकें

कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए आगामी 6, 7 और 8 जनवरी को प्रदेश जेडीयू द्वारा बिहार के सभी संगठन जिलों में जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी एवं पंचायत कमिटी की तैयारी बैठक की जाएगी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जेडीयू की समाजवादी विचारधारा के प्रेरणास्रोत रहे हैं।

‘भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत’

उन्होंने कहा, हमारे नेता नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के राजनैतिक कार्यशैली से प्रभावित होकर सामाजिक न्याय के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा के विपरीत राजनीतिक दुकान चलाने वाली भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत है। 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी समारोह में हमें एकजुट होकर सामाजिक न्याय विरोधी भाजपा को अपनी ताकत का एहसास दिलाना है और केंद्र की गद्दी से भाजपा को उखाड़ फेंकने का शंखनाद करना है।

ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विधानपरिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, विधानपार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद गुलाम गौस, कुमुद वर्मा, निहोरा प्रसाद यादव, अरुण कुमार सिंह, अरुण मांझी, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, विद्यानंद विकल्प, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ भारती मेहता, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश त्यागी, बंटी चंद्रवंशी, शत्रुघ्न पासवान, विनीता स्टेफी, राहुल खंडेलवाल, शिव शंकर निषाद, अवधेश कुमार, सुनील चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी एवं संजय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: JDU Program in Bihar: भगवान रामचंद्र जी सभी के हैं-शीला मंडल

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar