
हिंदू धर्म को धोखा बताकर देश के बहुसंख्यकों की आस्था पर हमला करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। वहीं राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का चेहरा बनाने की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चाहत को भी एसपी सांसद ने सिरे से खारिज कर दिया है। सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा है कि समय से पहले चेहरा सामने लाने से गठबंधन में फूट पड़ जाएगी।
हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। हिंदू धर्म को कोई धर्म न कह कर हिंदू धर्म को धोखा बताने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि स्वामी प्रसाद और बीजेपी के खयालात में जमीन आसमान का फर्क है ये मजहबी मामला है वे क्या कहते हैं ये वे जानें?
सपा सांसद ने कहा कि यह उनके धर्म का मामला है और वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोलेंगे यह उनका मजहबी मामला है। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले संभल के सपा सांसद डॉ बर्क ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का चेहरा बनाने की चाहत पर कहा कि अभी चेहरा घोषित नहीं किया जा सकता है। ये एक शख्सियत का मामला नहीं है पूरा अपोजीशन इस पर लगा हुआ है इसलिए वक्त से पहले चेहरा घोषित नहीं किया सकता। सपा सांसद ने कहा कि अगर वक्त से पहले चेहरा घोषित किया जाता है तो इससे गठबंधन में फूट पड़ जाएगी।
सांसद ने बीजेपी का नाम लिए बगैर बीजेपी को कहा कि सारी पार्टी हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। इससे ज्यादा बुरे हालात कब होंगे एक ओर जहां एसपी सांसद बीजेपी पर हालात बिगाड़ने के आरोप लगा रहे हैं। वहीं स्वामी प्रसाद के विवादित बयान पर सांसद ने चुप्पी साध ली है।