Prayagraj: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सजा के खिलाफ इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका

Share

Prayagraj: इलाहाबाद हाई कोर्ट में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट की सजा के खिलाफ अपील की है। अपील में सजा का आदेश रद्द करने और जमानत पर रिहाई की मांग की गई है। धनंजय सिंह की अपील पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी मांगने, धमकाने और आपराधिक साजिश के अपराध के लिए जौनपुर के लाइन बाजार थाने में दस मई 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Prayagraj: स्पेशल कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी

MP/MLA स्पेशल कोर्ट ने दोनों को सात से सात वर्ष के सश्रम कारावास और पांच सौ हजार रुपये की सजा सुनाई है। धनंजय सिंह और संतोष विक्रम ने स्पेशल कोर्ट के 5 मार्च के फैसले को अपील में चुनौती दी है। भी सजा को रद्द करने की मांग की है।

जौनपुर में राजनीतिक हलचल

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट का चुनाव दिलचस्प था। धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद राजनीतिक वातावरण गर्म है। जौनपुर से पूर्व सांसद रहे धनंजय ने 2024 में लोकसभा चुनाव में भाग लेने का विचार बनाया था। सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है। 2 मार्च को बीजेपी ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है। साथ ही, जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा हो रही है।

(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Moradabad: अभद्र टिप्पणी मामले में आज बयान दर्ज कराने कोर्ट में पेश हुईं पूर्व सांसद जयाप्रदा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए