
Pratapgarh: प्रतापगढ़ से खबर है जहा चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों से मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल है. ताजा मामला कोतवाली देहात के मोहनगंज चौकी है जहा चौराहे पर युवकों ने चौकी इंचार्ज और सिपाहियो पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिससे चौराहे पर अफरा तफरी मच गई.
Pratapgarh: दरअसल छप्पर गिरने को लेकर बेबी और रवि सरोज के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनो पक्ष चौकी पहुंच गए. जहां दोनो पक्ष झगड़ा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास किया तो बेबी सरोज के बेटे सचिन और आकाश ने चौकी इंचार्ज मोहनगंज राकेश और सिपाही धीरज की पिटाई करते हुए जानलेवा हमला किया.
वहीं पुलिस ने सचिन और रवि के विरुद्ध जानलेवा हमला, मारपीट, अभद्रता का मुकदमा कोतवाली देहात में दर्ज करते हुए दोनों को आज जेल भेज दिया. वही वायरल वीडियो कल शाम का बताया जा रहा है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है की छप्पर के बीच में दोनो पक्ष कोतवाली पहुंचे थे. दोनो पक्ष के उग्र होने पर पुलिस ने बीच बचाव किया तो दो युवक ने पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने जानलेवा हमले समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: गौ सेवक के साथ अज्ञात कार सवार बदमाशों ने की मारपीट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।