Uttar Pradeshक्राइम

Pratapgarh: आटा चक्की पर सो रहे किसान पर धारदार हथियार से हुआ वार, दर्दनाक मौत

Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, आटा चक्की पर सो रहे एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार यानी (08 सितंबर) की देर रात घटित हुई। बताया जा रहा कि किसान की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है। मृतक किसान का नाम हरिशचंद्र पटेल है जो विजईमऊ गांव के निवासी थे। किसान की उम्र 54 साल बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

यह है पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने शनिवार को बताया कि विजईमऊ गांव निवासी हरिशचंद्र पटेल के घर से 500 मीटर दूर एक ट्यूबवेल और आटा चक्की है, जहां वह शुक्रवार रात सो रहा था। मिश्रा के मुताबिक, देर रात किसी ने धारदार हथियार से वार कर पटेल की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: उन्नाव: महिला को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button