
फटाफट पढ़ें
- प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद हुई
- चार रेप केस दर्ज, 10 लाख जुर्माना
- DK शिवकुमार बोले- जवाब जेडीएस-बीजेपी दें
- बयान से विवाद हो सकता है- शिवकुमार
- रेवन्ना के अश्लील वीडियो लीक हुए
DK Shivakuma : जेडीएस से निकाले गए प्रज्वल रेवन्ना को हेल्पर के साथ बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. इस पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि जवाब जेडीएस और बीजेपी नेताओं को देना चाहिए.
जेडीएस से निष्कासित प्रज्वल रेवन्ना को फार्महाउस पर काम करने वाली हेल्पर के साथ बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है. उस पर रेप के चार मामले दर्ज हैं. वहीं जब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से इस बारे में सवाल किया गया तो, उन्होंने बेहद नपा-तुला जवाब दिया.
बयान से विवाद हो सकता है : डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने कहा कि इस मामले में सवाल उनकी पार्टी और पार्टी के सहयोगियों से पूछे जाने चाहिए. शिवकुमार ने कहा कि उनकी टिप्पणी से राजनीतिक विवाद छिड़ सकता है और जेडीएस के नेतृत्व को ही यह बताना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत.
जेडीएस और बीजेपी नेता दें जवाब : डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने कहा कि जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा विंग के अध्यक्ष को जवाब देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘अशोक, नारायणस्वामी और सीटी रवि जैसे महत्वपूर्ण बीजेपी नेता क्यों नहीं बोल रहे हैं?’ अदालती कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मैं अदालत में रेवन्ना के दिए बयान पर जवाब नहीं दूंगा.
रेवन्ना के अश्लील वीडियो लीक हुए
आपको बता दें कि कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार के मामले में जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. प्रज्वल रेवन्ना पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. रेवन्ना के कई अश्लील वीडियो लीक हुए थे.
यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप